सीहोर के मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, संपत्ति कार्ड से मिले लोन ने बढ़ाई आमदनी

सीहोर, 18 जनवरी . मध्य प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा लोगों को शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए गए. इस योजना के लाभार्थी सीहोर के मनोहर मेवाड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया. मेवाड़ा ने अपनी खुशी को प्रधानमंत्री मोदी से साझा किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत संपत्त‍ि कार्ड के ई-वितरण कार्यक्रम में सीहोर जिले की ग्राम पंचायत पिपलिया मीरा के हितग्राही मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअल संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मनोहर से स्वामित्व योजना में मिले संपत्ति‍ कार्ड से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी ली.

हितग्राही मनोहर मेवाड़ा ने बताया कि जब उनके पास अपनी जमीन का कोई कागज नहीं था, तब कोई भी बैंक हमें लोन नहीं देता था. स्वामित्व योजना में संपत्त‍ि कार्ड मिल जाने से आसानी से 10 लाख का लोन मिल गया. लोन से हमने डेयरी फार्म शुरू किया, जिसमें पांच गाय और एक भैंस है. प्रतिमाह 30 हजार रुपये की आमदनी हो रही है, जिसमें 16 हजार रुपये नियमित रूप से बैंक की किस्त भी जमा कर रहे हैं. डेयरी फार्म में मेरा परिवार भी सहयोग कर रहा है. खेती के साथ पशुपालन से होने वाली आय बढ़ गई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राही मनोहर का अनुभव सुनकर कहा कि मुझे खुशी है कि स्वामित्व योजना से आपके जीवन की मुश्किलें कम हुई हैं. मुझे यह देख कर अच्छा लगा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से आप जैसे लाखों लोगों की आमदनी बढ़ रही है. हमारी प्राथमिकता है कि देश के हर नागरिक का शीश गर्व से ऊंचा रहे और उसके जीवन में सुगमता आए. उन्होंने मनोहर मेवाड़ा से कहा कि वे अपने गांव के अन्य हितग्राहियों को भी स्वामित्व योजना के लाभ से अवगत कराएं.

एसएनपी/