मुंबई में भारी बारिश के बीच सुचारू रूप से चल रही मेट्रो, सीएम फडणवीस ने की तारीफ

Mumbai , 18 अगस्त . Mumbai में भारी बारिश के बीच मेट्रो सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. महा Mumbai मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने Monday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

मौसम विभाग ने Mumbai और आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने Mumbai समेत कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. शहर के कई इलाकों में जलभराव की खबर है, जिससे सड़क यातायात धीमा हो गया है.

हालांकि, महा Mumbai मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि येलो लाइन 2ए और रेड लाइन 7 पर मेट्रो सेवाएं निर्धारित समय पर चल रही हैं. आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सेवाओं के लिए ट्रेनें स्टैंडबाय पर तैयार हैं.

Mumbai मेट्रो ने बयान में आगे कहा, “चाहे आप ऑफिस जा रहे हों, स्कूल से लौट रहे हों, या अपनों से मिलने जा रहे हों, हम आपके सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सहायता के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर (1800 889 0505) या (1800 889 0808) पर संपर्क करें. सभी सुरक्षित रहें और सुरक्षित यात्रा करें.”

इस बीच, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने Mumbai मेट्रो की तारीफ की. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों के बीच भारी बारिश हुई है और कई जिलों में रेड तथा ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके बावजूद Mumbai मेट्रो सुचारू रूप से चल रही है. हमने बार-बार कहा है कि भारी बारिश के बावजूद मेट्रो लोगों के लिए काफी कारगर है. इस समय भी मेट्रो अपने समय पर चल रही है.”

सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर Mumbai मेट्रो ने कहा, “बारिश हो या धूप, Mumbai रुकती नहीं और न ही हम. आज की भारी बारिश के बावजूद Mumbai के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कभी डगमगाती नहीं. महाराष्ट्र के Chief Minister फडणवीस ने राज्य में मूसलाधार बारिश के बावजूद शहर को गतिमान रखने के लिए मेट्रो सेवाओं की सराहना की. हम उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम इस शहर को विश्वसनीयता, सुरक्षा और देखभाल के साथ सेवा देने के अपने मिशन में दृढ़ रहने का वचन देते हैं.”

एफएम/