मौसम विभाग ने जारी की गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

अहमदाबाद, 24 अगस्त . गुजरात के राज्य मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके चलते राज्य में शनिवार को कुछ जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए.

राज्य के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली और भावनगर जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना देखते हुए रेड अलर्ट जारी क‍िया गया है.

इसके अलावा, अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, अरावली, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर और पाटन में बारिश के अंदेशे से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अहमदाबाद में दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद है. इसके साथ ही भरूच, नर्मदा, वडोदरा, डांग, तापी, दाहोद और पंचमहल में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कच्छ और सौराष्ट्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मछुआरों को पांच दिनों तक समुद्र में जाने से मना किया गया है. वर्तमान में मॉनसून गुजरात के काफी तेजी से सक्रिय है. साथ ही दक्षिण गुजरात के कई जिलों में मानसून के अभी और सक्रिय होकर बढ़ने की उम्मीद है. शनिवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश भी हो रही है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि राज्य में अत्यधिक बारिश की संभावना बनी हुई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पीएसएम/