जयपुर, 1 अगस्त . राजस्थान के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश कभी-भी भारी बारिश में बदल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग से मिले पूर्वानुमान के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. उसने अपने स्तर पर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. अगर बारिश की वजह से कहीं भी आपातकालीन स्थिति पैदा हुई, तो प्रशासन के पास इससे निपटने के लिए पूरे संसाधन मौजूद हैं.
प्रतिकूल स्थिति में किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, “अभी कई जिलों में मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन, इस बात के पूरे आसार हैं कि आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी. उत्तर पूर्वी राजस्थान की दिशा में मानसून सक्रिय हो चुका है. इसके अलावा पंजाब के आसपास के इलाकों में भी मानसून सक्रिय हो चुका है. इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी दिनों में पंजाब में भी बारिश देखने को मिले. अगले चौबीस घंटे में उत्तर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.”
उन्होंने आगे कहा, “अजमेर और जयपुर में भी आगामी दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पंजाब से सटे इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस बात की पूरी संभावना है कि 3 अगस्त से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाए. ऐसे में प्रशासन को अपने स्तर पर सतर्क हो जाने की आवश्यकता है.”
–
एसएचके/एकेजे