मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

भोपाल, 17 जुलाई . मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. भोपाल मौसम केंद्र ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा वर्षा उज्जैन में देखने को मिली है. फिलहाल मौसम की जो स्थिति देखने को मिल रही है, उसके हिसाब से अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

उन्होंने आगे बताया कि राज्य से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव हैं. ये तीनों सिस्टम मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना रहे हैं. अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी. जिसके कारण मध्य प्रदेश के सभी 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव क्षेत्र मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाके और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर शिफ्ट हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम प्रणाली थोड़ा कमजोर होने के कारण मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बढ़ने की संभावना है.

एससीएच/