मेटा अब इंस्टा और थ्रेड्स पर यूजर्स को पॉलिटिकल कंटेंट का नहीं देगा सुझाव

नई दिल्ली, 10 फरवरी . मेटा ने कहा है कि वह इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर डिफॉल्ट रूप से यूजर्स को पॉलिटिकल कंटेंट का सुझाव नहीं देगा.

इंस्टाग्राम के बॉस एडम मोसेरी ने शुक्रवार को थ्रेड्स पोस्ट में बदलाव की घोषणा की और कहा कि यूजर्स अभी भी उन अकाउंट्स से पॉलिटिकल कंटेंट देखेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं, लेकिन ऐप्स अब सक्रिय रूप से ऐसे पोस्ट को बढ़ावा नहीं देगा.

अगले कुछ हफ्तों में प्रभावी होने पर, बदलाव पब्लिक अकाउंट्स पर लागू होगा जहां मेटा का एल्गोरिदम कंटेंट की सिफारिश करता है, जैसे कि इंस्टाग्राम के रील्स और एक्सप्लोर, और थ्रेड्स पर यूजर्स को सुझाव दिया जाता है.

मोसेरी ने कहा, “अगले कुछ हफ्तों में हम सुधार करेंगे कि कैसे हम इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों पर एक्सप्लोर, रील्स और सुझाए गए यूजर्स जैसे रेकमेन्डेशन सरफेस पर पॉलिटिकल कंटेंट की अनुशंसा करने से बचें.

जो लोग अभी भी थ्रेड्स और इंस्टाग्राम रेकमेन्डेशन सरफेस पर इस तरह के पॉलिटिकल कंटेंट देखना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने एक कंट्रोल की पेशकश की है, जिससे वे इसे देखना चुन सकते हैं.”

यूजर्स को सुझाए गए कंटेंट टैब पर जाना होगा और फिर पॉलिटिकल कंटेंट पर क्लिक करना होगा. वहां से वे अपनी पसंद के अनुसार ‘डोंट लिमिट’ या ‘लिमिट’ ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि यह कंट्रोल बाद में फेसबुक पर भी लागू किया जाएगा.

टेक जायंट ने यह भी नोट किया कि इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट्स अपनी पात्रता की जांच करने के लिए अकाउंट स्टेटस का उपयोग करने में सक्षम होंगे, इस आधार पर कि उन्होंने हाल ही में पॉलिटिकल कंटेंट पोस्ट की है या नहीं.

कंपनी ने कहा, “अकाउंट स्टेटस से, वे हालिया पोस्ट को एडिट या रिमूव कर सकते हैं, अगर वे हमारे निर्णय से असहमत हैं तो रिव्यू का अनुरोध कर सकते हैं, या कुछ समय के लिए इस तरह के कंटेंट पोस्ट करना बंद कर सकते हैं, ताकि वे फिर से रेकमेंडेड होने के योग्य हो सकें.” .

पीके/एबीएम