चित्तौड़गढ़ में निकली महावीर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा, दिया गया अहिंसा का संदेश

चित्तौड़गढ़, 21 अप्रैल . राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में श्री सकल जैन समाज की ओर से महावीर जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर की एक भव्य शोभा यात्रा निकाली.

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व मे अन्य पदाधिकारियों और समाज सेवी संस्थाओं ने इस शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में सकल जैन समाज की ओर से गांधी चौक से भगवान महावीर की एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधीनगर स्थित मांगलिक धाम पहुंची जहां समाज के लोगों ने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया.

वहीं शोभायात्रा का चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व मे भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

समाजसेवी संस्थाओं की ओर से शीतल पेय और आइसक्रीम का वितरण किया गया. इस भव्य शोभायात्रा के दौरान सकल जैन समाज के महिला एवं पुरुषों ने विशेष वेशभूषा धारण की हुई थी.

इस कार्यक्रम के दौरान अहिंसा के संदेश को जन जन तक पहुंचाया गया. आयोजकों ने कहा कि आज के युग में इस तरह के संदेश की बहुत जरूरत है.

/