नई दिल्ली, 5 जनवरी . दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड में रविवार को इंडिया गेट सर्कल पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से साइकिलिस्ट पहुंचे थे. जहां एक तरफ वह साइकलिंग का लुत्फ उठा रहे थे वहीं, ठंड में प्रदूषण की वजह से हो रही परेशानी से भी जूझते दिखे.
कुछ साइकिलिस्ट्स ने से बात की.
एक साइकिलिस्ट ने कहा, वह बुराड़ी से इंडिया गेट तक साइकलिंग करते आए हैं. बुराड़ी की तुलना में यहां प्रदूषण कम है. सुबह घर से निकलने के दौरान विजिबिलिटी कम होती है जिससे कुछ दिखाई नहीं देता है. कल की अपेक्षा आज काफी ठंड है. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी है. इसमें प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
दूसरे साइकिलिस्ट ने कहा, ठंड से कोई दिक्कत नहीं है. प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है तो परेशानी हो जाती है.
विवेक ने बताया कि ठंड में साइकलिंग का मजा आता है. ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जिससे सांस लेने में काफी तकलीफ होती है.
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं. इससे ठंड और बढ़ गई है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रात के वक्त धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं हैं.
उड़ानों के अलावा रेलवे सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विजिबिलिटी लगभग शून्य होने के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.
–
डीकेएम/केआर