व्यापारिक जहाज पर हूतियों के हमले में मर्चेंट नेवी का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल

वाशिंगटन, 14 जून ( /डीपीए). अदन की खाड़ी में एक व्यापारिक जहाज पर मौजूद मर्चेंट नेवी का एक सदस्य यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है और जहाज को भी नुकसान पहुंचा है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने एक बयान में यह जानकारी दी है.

सेंटकॉम ने गुरुवार को एक्स पर बताया कि कर्मचारी को इलाज के लिए पास के जहाज में स्थानांतरित कर दिया गया है. अभी उसकी राष्ट्रीयता स्पष्ट नहीं है.

सेंटकॉम ने लिखा, “ईरान समर्थित हूतियों द्वारा किया गया यह व्यवहार क्षेत्रीय स्थिरता को, और लाल सागर तथा अदन की खाड़ी में नाविकों के जीवन को खतरे में डालता है.”

उसने बताया कि “पलाऊ देश के ध्वज वाहक यूक्रेनी-स्वामित्व वाले और पोलैंड-संचालित बल्क कार्गो वाहक” पर दो क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया जिससे उसमें आग लग गई.

चालक दल अभी भी आग बुझाने में लगा हुआ है.

सेंटकॉम के अनुसार, एमवी वर्बेना नामक जहाज “लकड़ी की निर्माण सामग्रियां लेकर” मलेशिया से इटली जा रहा था.

अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से हूती आतंकवादियों ने लाल सागर और आस-पास की अदन की खाड़ी में व्यापारिक जहाजों पर बार-बार हमले किये हैं. अदन की खाड़ी एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है जो स्वेज नहर के माध्यम से भूमध्य सागर से जुड़ता है.

आतंकवादियों ने कहा है कि इन हमलों का उद्देश्य फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को समर्थन देना है, ताकि मालवाहक जहाजों के लिए इजरायल पहुंचना मुश्किल हो जाए.

जवाबी कार्रवाई में, अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती ठिकानों पर कई सैन्य हमले किए हैं. यूरोपीय संघ ने भी लाल सागर में व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के लिए एक सैन्य अभियान शुरू किया है.

– /डीपीए

एकेजे/