मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे: संदीपा धर बोलीं – ‘हर छोटा कदम मायने रखता है’

मुंबई, 27 मई . हर साल 28 मई को मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे या पीरियड्स हाइजीन डे मनाया जाता है. इस अवसर पर अभिनेत्री संदीपा धर पीरियड्स हाइजीन पर बात करती नजर आईं. उनका मानना है कि देश में बुनियादी स्वच्छता आज भी एक विशेषाधिकार है और हस्तियों के पास इसमें आगे बढ़कर कुछ करने की जिम्मेदारी है.

संदीपा ने बताया, “आइए, पीरियड्स से जुड़ी बातों को सामान्य बनाएं. ऐसी पहलों का समर्थन करें जो सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराती हैं और माहवारी स्वच्छता की दिशा में काम करती हैं.”

उनका मानना है कि हर छोटा कदम मायने रखता है. धर ने बताया, “चाहे वह एक पैकेट हो, बातचीत या एक छोटा-सा दान. यह हमारी बहनों, बेटियों, दोस्तों और उन लाखों लड़कियों के लिए हमारा कर्तव्य है, जो इससे बेहतर की हकदार हैं.”

इससे पहले पीरियड्स हाइजीन कैंपेन में निमरत कौर शामिल हुई थीं और उन्होंने किट बांटे थे.

वितरित किए जाने वाले मासिक धर्म देखभाल किट में पूरे महीने चलने वाली सामग्री है – जिसमें सैनिटरी पैड्स, डिस्पोजल पाउच और स्वच्छता संबंधी आवश्यक चीजें शामिल हैं. इन चीजों के साथ ही एक छोटी किताब भी शामिल है, जिसमें बताया गया है कि पीरियड्स के दौरान खुद को ठीक कैसे रखते हैं.

निमरत ने बताया, “मासिक धर्म किसी भी महिला के स्वास्थ्य का एक आवश्यक, प्राकृतिक और महत्वपूर्ण हिस्सा है. फिर भी यह चुप्पी में लिपटा हुआ है. लोग इस बारे में बात नहीं करते, लड़कियां संकोच महसूस करती हैं, खासकर पिछड़े क्षेत्रों में. मासिक धर्म से संबंधित चीजों को इन जगहों पर बांटने से लाभ मिलेगा. मुझे उम्मीद है कि यह प्रयास न केवल जीवन की बुनियादी चीजों की कमी को पूरी करता है, बल्कि पीरियड्स के बारे में बातचीत को सामान्य बनाना भी सुनिश्चित करता है, ताकि किसी भी लड़की को इस विषय को लेकर शर्मिंदगी महसूस न करनी पड़े या स्कूल न छोड़ना पड़े.”

एमटी/एकेजे