नई दिल्ली (New Delhi) . दिल्ली के महरौली के छतरपुर एन्क्लेव में रविवार (Sunday) को खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला ने शनिवार (Saturday) रात ही पति की हत्या (Murder) कर दी थी. उसने सोते हुए पति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे. वारदात के बाद उसने तीन बार खुदकुशी कर प्रयास किया. पहले पंखे से फंदा लगाया, लेकिन ठीक से बंधा नहीं होने के कारण वह नीचे गिर गई. इसके बाद जहरीला पदार्थ पिया. इससे भी कुछ नहीं हुआ तो रविवार (Sunday) सुबह चाकू से अपने एक हाथ की नस काट ली. फेसबुक पोस्ट करने से वारदात का तत्काल पता लग गया और महिला को समय से इलाज मिल गया. फिलहाल महिला एम्स में उपचाराधीन है.
– क्या है मामला
दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि मूलत: गली नंबर 3, मकान संख्या 873 ए, प्रेमनगर, जगाधरी (यमुनानगर), हरियाणा (Haryana) निवासी चिराग शर्मा और रेनुका के बीच शनिवार (Saturday) रात को काफी झगड़ा हुआ था. मकान मालिक सुकेत चौहान ने बताया के उनके बीच बहस का तेज शोर हो रहा था. जांच में ये बात सामने आई है कि जब चिराग शर्मा सो गया तो रेनुका ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू किया गया था. कमरे में चारों तरफ दीवार पर खून की छीटें लगे हुए थे. इस वारदात के बाद उसने फेसबुक पर करीब चार पेज का नोट लिख दिया कि उसने पति की हत्या (Murder) कर दी है और अब खुद मरने जा रही है. उज्जैन, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रहने वाले रेनुका के पड़ोसी ने उसकी फेसबुक पोस्ट देखी तो उसने रविवार (Sunday) शाम साढ़े चार बजे मकान मालिक को फोन किया. मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा कि रेनुका पलंग पर लहूलुहान पड़ी थी और चिराग फर्श पर मृत पड़ा था. इसके बाद पुलिस (Police) को सूचना दी. पुलिस (Police) ने कैट्स एंबुलेंस (Ambulances) की मदद से दोनों को एम्स पहुंचाया. पुलिस (Police) ने चिराग शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद सोमवार (Monday) को परिजनों को सौंप दिया.