शिलॉन्ग, 20 अगस्त . मेघालय के Chief Minister कॉनराड के. संगमा ने बीते दो दिनों में दो अहम कार्यक्रमों में शामिल होकर राज्य के लिए कई नई पहल की शुरुआत की है.
एक ओर उन्होंने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) बैठक में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर 19 अगस्त को उन्होंने मेघालय के स्कूलों में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (ओवीईपी) को लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
20 अगस्त को कॉनराड संगमा ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से जुड़े ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक में भाग लिया.
यह बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित हुई, जिसमें जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर प्रस्तावित GST लगाने को लेकर गहन चर्चा की गई.
Chief Minister ने इस मौके पर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की गरिमामयी उपस्थिति में, जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पर प्रस्तावित GST पर विचार-विमर्श हेतु जीओएम की बैठक में हिस्सा लिया.”
वहीं, 19 अगस्त को Chief Minister संगमा ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया. मेघालय में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (ओवीईपी) को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों के छात्रों के बीच खेलों के माध्यम से जीवन मूल्यों को विकसित करना है. खासकर उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता जैसे ओलंपिक मूल्यों को बच्चों के मन में स्थापित करना इसकी प्रमुख प्राथमिकता है.
Chief Minister ने कहा, “ओवीईपी पहल हमारे युवाओं को जीवन कौशल सिखाने और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है. इससे मेघालय में खेल संस्कृति को भी और अधिक मजबूती मिलेगी.”
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के कई छात्रों ने वर्चुअली इस पहल में भाग लिया.
–
वीकेयू/एबीएम