जॉर्जिया में हो रही थी ‘मेघा बरसेंगे’ की शूटिंग, तभी नील भट्ट और ऐश्वर्या से टकराई राज कपूर की जबरा फैन

मुंबई, 1 सितम्बर . धारावाहिक ‘मेघा बरसेंगे’ में नजर आने वाले अभिनेता नील भट्ट इन दिनों शो की शूटिंग के लिए जॉर्जिया में हैं. इस दौरान वह एक ऐसी महिला से मिले जो भारतीय सिनेमा के इतिहास के महानतम अभिनेताओं में से एक राज कपूर की बहुत बड़ी प्रशंसक है.

नील के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा भी थीं.

इंस्टाग्राम पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स वाली ऐश्वर्या ने अपनी स्टोरीज में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर किया, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास के महानतम अभिनेताओं में से एक राज कपूर के लिए अपने प्यार का इजहार करती दिख रही है.

इसमें नील को यह कहते हुए सुन सकते हैं, “हम भारत के अभिनेता हैं”.

यह सुनते ही महिला उत्साहित हो जाती है और गाना शुरू कर देती है, “मेरा जूता है जापानी.. लव यू राज कपूर..”

वीडियो के अंत में नील महिला के साथ फोटो के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

पोस्ट का कैप्शन है: “इंडिया, इंडिया”.

राज कपूर पर फिल्‍माया गया गाना ‘मेरा जूता है जापानी’ मुकेश ने गाया है, और यह राज कपूर के निर्देशन में बनी कल्ट फिल्म ‘श्री 420’ से है. 1955 में इसे बनाया गया था. जिसमें राज, नरगिस और नादिरा मुख्‍य भूमिका में थे.

एक अन्य वीडियो में, ऐश्वर्या जॉर्जिया के त्बिलिसी में स्थित नारिकला किले में दिखाई दीं.

नील ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शूटिंग मोड में दिख रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा: “शूट मोड ऑन, ‘मेघा बरसेंगे.”

शो में नील, अर्जुन तलवार नाम के एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.

शो नवविवाहिता को छोड़े जाने के विषय पर आधारित है. धोखे की पीड़ा में फंसी मेघा (नेहा राणा),को उसके एनआरआई दूल्हे मनोज (किंशुक महाजन) ने छोड़ दिया है और उसे धोखे से बाहर निकलकर अपने परिवार की प्रतिष्ठा को फिर से स्थापित करने की चुनौती का सामना करना पड़ता है.

परिन मल्टीमीडिया द्वारा निर्मित, ‘मेघा बरसेंगे’ कलर्स पर प्रसारित होता है.

निजी जीवन की बात करें तो ऐश्वर्या और नील की मुलाकात ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर हुई थी. इस जोड़े ने 30 नवंबर, 2021 को उज्जैन में शादी की.

ऐश्वर्या ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2015 ‘कोड रेड’ से की थी. वह ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’, ‘सूर्यपुत्र कर्ण’, ‘जांबाज सिंदबाद’, ‘बाल कृष्ण’, ‘लाल इश्क’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.

उन्होंने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस 17’ में भी हिस्सा लिया था.

वहीं नील ‘अर्सलान’, ‘जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी’, ‘किस देश में है मेरा दिल’, ‘ये है आशिकी’, ‘रामायण’, ‘दीया और बाती हम’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘रूप-मर्द का नया स्वरूप’ और ‘बिग बॉस 17’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

एमकेएस/केआर