घाटशिला, 12 अक्टूबर . Jharkhand की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने Sunday को कोल्हान प्रमंडल के वरिष्ठ Police-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव के लिए बनाए गए सभी 300 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बिजली, पानी, रैंप और अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.
घाटशिला अनुमंडल सभागार में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि India निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए और सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे हों.
उन्होंने कहा कि social media पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि Political दलों और प्रत्याशियों के social media प्रतिनिधियों से बैठक कर उन्हें आयोग के ‘क्या करें, क्या न करें’ से संबंधित दिशा-निर्देश स्पष्ट रूप से बता दिए जाएं. बताया गया कि इस बार मतदान और चुनावी प्रक्रिया में कई नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं, जैसे ईवीएम पर उम्मीदवारों के नाम और क्रम के साथ इस बार उनकी रंगीन फोटो भी अंकित रहेगी, ताकि मतदाताओं को आसानी हो.
इसी तरह दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए ‘सक्षम ऐप’ के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जो मतदाता केंद्र पर मतदान करना चाहें, उनके लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप और वॉलंटियर की व्यवस्था की जाए.
सीमावर्ती इलाकों में Police चौकियों की निगरानी करने और अवैध मादक पदार्थों, नकद लेनदेन या संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी बैठक में दिए गए.
के. रवि कुमार ने बताया कि आयोग का प्रयास है कि मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए. जिन बूथों पर पहले कम मतदान हुआ था, वहां विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.
बैठक में आईजी ऑपरेशन माइकल राज, उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार, कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पीयूष पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
इस सीट पर विधायक रहे Jharkhand Government के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है.
–
एसएनसी/एसके