कानपुर : कानून-व्यवस्था और नशा मुक्ति के लिए पुलिस और जनप्रतिनिधियों की बैठक

Kanpur, 17 जून . सांसद रमेश अवस्थी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि Kanpur में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और नशा मुक्ति के लिए Police और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई.

इस बैठक में Police के वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया.

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि बैठक में Police आयुक्त (सीपी), उपायुक्त (डीसीपी) और अन्य वरिष्ठ Police अधिकारी मौजूद थे. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, महासचिव दीक्षित जी और मंडल अध्यक्ष दक्ष भी शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य Police और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि Kanpur में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके.

उन्होंने बताया, “यह तय किया गया कि हर महीने डीसीपी और थाना अध्यक्ष मंडल अध्यक्षों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं और कानून-व्यवस्था को बेहतर करने पर चर्चा होगी. बैठक में नशे की बिक्री, खासकर ड्रग्स की समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया.”

सांसद ने कहा, “नशे की बिक्री रोकने के लिए एक विशेष Police टीम गठित की गई है. भाजपा कार्यकर्ता भी इसकी निगरानी करेंगे. जहां कहीं नशा बिकने की शिकायत मिलेगी, कार्यकर्ता Police को सूचित करेंगे. Police तुरंत कार्रवाई करेगी.”

उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “नशा बेचने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही, साथ ही उस क्षेत्र के थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी जिम्मेदार होंगे. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

रमेश अवस्थी ने कहा कि इस पहल से Kanpur में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और नशे की समस्या पर अंकुश लगेगा. उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की, ताकि शहर को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाया जा सके.

एसएचके/एबीएम