गयाजी, 23 सितंबर . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन तथा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान को लेकर गया में बिहार एवं Jharkhand के सीमावर्ती क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में अधिकारियों में समन्वय स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता मगध प्रमंडल के आयुक्त एवं Police महानिरीक्षक ने की. बैठक में मगध प्रमंडल के आयुक्त सफ़ीना ए एन ने मुख्य रूप से कहा कि विभिन्न राज्यों से जुड़े बॉर्डर क्षेत्र में आपसी समन्वय के लिए प्रत्येक जिले से एक नोडल ऑफिसर की तैनाती की जाए.
सीमावर्ती क्षेत्र के Police पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय की दिशा में मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान करने और अपराधियों तथा आसामाजिक तत्वों की सूची एक दूसरे को देने पर चर्चा की गई. इसके अलावा सूचना संकलन एवं साझाकरण तथा उनके विरुद्ध अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता बताई गई.
बैठक में Naxalite एवं सांप्रदायिक घटना से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाने पर भी विचार किया गया. इसके अलावा विस्फोटक सामग्री की तस्करी रोकथाम हेतु विभिन्न नाका एवं चेक पोस्ट लगाकर जांच अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया.
मुख्य मार्गों, संपर्क पथों एवं नदी क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र और कच्ची सड़क में सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था करवाना तथा गाड़ियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन एवं प्रभावी जांच करना सुनिश्चित करने की भी बात कही गई है.
इस बैठक में हजारीबाग, चतरा, पलामू, कोडरमा, गया, नवादा, औरंगाबाद तथा केंद्रीय रिजर्व Police बल के अधिकारी और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में बॉर्डर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बॉर्डर क्षेत्र के प्रखंड स्तर या थाना स्तर से लेकर सभी अधिकारियों को प्रॉपर ब्रीफिंग करते हुए सभी आवश्यक बातों की जानकारी एक दूसरे को दें.
–
एमएनपी/डीएससी