नोएडा में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पुलिस और बैंको के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक

नोएडा, 17 जुलाई . गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम रामबदन सिंह की निगरानी में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम की अध्यक्षता एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में एक बैठक का आयोजन किया गया.

मंगलवार को हुई इस बैठक में जांच मे आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा सभी बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे.

पुलिस कमिश्नरेट में तैनात जोनल साइबर हैल्प डेस्क, थाना साइबर क्राइम, थाना हेल्प डेस्क, जोनल आईटी एक्ट सेल व क्राइम ब्रांच के समस्त निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी इस बैठक में मौजूद रहे.

विवेचना और जांच में बैंकर्स द्वारा काफी विलम्ब से प्राप्त डाटा व अन्य आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में इस बैठक में चर्चा हुई.

इसके अलावा बैंक से विवेचनाओं से सम्बन्धित अन्य जानकारी साझा की गयी. इस बैठक में बैंकर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को ये आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में बिना विलम्ब डाटा प्रदान किया जाएगा. इसको प्राथमिकता पर रखा जाएगा ताकि साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद हो सके.

दरअसल पिछले दिनों नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर साइबर अपराधियों ने 16 करोड़ से ज्यादा की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया. ऐसी ही वारदातों पर साइबर सेल रोक लगाने की कोशिश कर रहा है.

पीकेटी/