नई दिल्ली, 6 जुलाई . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रविवार को मीनाक्षी बहिनीपति को ओडिशा प्रदेश महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की.
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पुष्टि की कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहिनीपति की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से मीनाक्षी बहिनपति को ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”
मीनाक्षी ने अपनी नई नियुक्ति के लिए ओपीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास, पार्टी के राज्य प्रभारी अजय कुमार लल्लू और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा का आभार व्यक्त किया.
मीनाक्षी ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आदर्शों का पालन करते हुए ओडिशा में महिला कांग्रेस को मजबूत करने और महिला अधिकारों के लिए लड़ने के लिए काम करेंगी.
यह दूसरी बार है जब बहिनीपति को ओडिशा महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले वे 10 साल तक पार्टी की कोरापुट जिला अध्यक्ष भी रहीं. वे ओपीसीसी की महासचिव भी रहीं और कोरापुट नगरपालिका पालिका की अध्यक्ष भी रही हैं.
जमीनी स्तर पर अपने जुड़ाव और महिला सशक्तिकरण पहलों में सक्रिय भूमिका के लिए जानी जाने वाली बहिनीपति से राज्य स्तर पर संगठन को ऊर्जा मिलने की उम्मीद है. यह नेतृत्व परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस ओडिशा में पहुंच और संगठनात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी महिला शाखा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 11 जुलाई को भुवनेश्वर का दौरा करने वाले हैं, जहां वे संगठनात्मक मुद्दों पर तमाम नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.
–
एकेएस/डीएससी