चंडीगढ़, 24 मार्च . पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं और भगवंत मान की सरकार का दावा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने काफी काम किया है. हालांकि, पंजाब में बढ़ते अपराध, किसानों का धरना प्रदर्शन इन दिनों पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में सुनाई पड़ रहा है.
बजट सेशन को लेकर कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ ने न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे मुद्दे हैं. भगवंत मान की सरकार ने तीन साल पहले कहा था हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाया जाएगा. लेकिन, एक भी जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया गया. इन तीन वर्षों में कितने मेडिकल कॉलेज खुले हैं, भगवंत मान की सरकार जनता को बताए.
उन्होंने अन्य मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा. बोले, ” दूसरी ओर, सिंचाई को लेकर पिछली बार राज्यपाल और सरकार ने मालवा नहर के बारे में बड़े-बड़े बयान दिए थे. हमारा अबोहर क्षेत्र, बल्लूआना क्षेत्र और टेल-एंड क्षेत्र खेती और पीने के लिए नहर के पानी पर निर्भर है. सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की थी. लेकिन, सरकार बताए कि क्या वह भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रयास में सफल हुई. स्कूलों की स्थिति काफी खराब है. बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा नहीं मिल रही है. हजारों स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं हैं. यहां पर जवान और किसान सुरक्षित नहीं हैं. किसानों को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.”
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले हमारे बच्चे एमबीबीएस करने के लिए यूक्रेन जाते थे, लेकिन हम पंजाब में 5 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं, ताकि हमारे बच्चे यहीं पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकें.
पंजाब के सीएम ने दावा किया कि 50 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी गई. अपनी पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा, ” शिक्षा क्षेत्र के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए हमने अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा. अच्छी शिक्षा ही हमें अच्छे नागरिक बनाती है. 16 मार्च 2022 को इसी धरती से जनहितकारी काम करने की शपथ ली थी, जिसके तहत 52,606 सरकारी नौकरियां दी, 881 आम आदमी क्लीनिक खोले और 17 टोल प्लाजा बंद किए, जिससे लोगों के करोड़ों रुपये बचे हैं. हम पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाने में लगे हुए हैं.”
–
डीकेएम/केआर