एमडीएमके सांसद दुरई वाइको ने पीएम मोदी से की मुलाकात

New Delhi, 4 अगस्त . तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली संसदीय सीट से एमडीएमके सांसद दुरई वाइको ने Monday सुबह Prime Minister Narendra Modi से उनके संसद परिसर स्थित संसदीय कार्यालय में मुलाकात की.

इस दौरान दुरई वाइको ने 15 Political दलों के 68 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र सौंपा. पत्र में रूस के युद्ध क्षेत्र में फंसे तमिलनाडु के मेडिकल छात्र किशोर सरवनन सहित सैकड़ों भारतीय छात्रों को बचाने के लिए Prime Minister से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है.

पत्र में फंसे हुए भारतीयों को बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया और देरी के संभावित खतरों पर प्रकाश डाला गया. अपने पत्र में दुरई वाइको ने बताया कि यूक्रेन युद्ध में लड़ने के लिए 126 भारतीयों को रूसी सेना में जबरन भर्ती किया गया है, जो India और रूस के बीच विदेश नीति समझौतों का उल्लंघन है.

Prime Minister ने दुरई वाइको को आश्वासन दिया कि फंसे हुए भारतीयों के लिए बचाव कार्य शुरू हो चुके हैं और इसमें तेजी लाई जाएगी. Prime Minister ने किशोर सरवनन सहित सभी भारतीयों को सुरक्षित रूप से उनके देश वापस लाने का विश्वास व्यक्त किया.

इस दौरान दुरई वाइको ने कहा कि मैं पहले ही विदेश मंत्री से मिल चुका हूं, संसद में यह मुद्दा उठा चुका हूं और विदेश सचिव से मिलकर अपनी बात रख चुका हूं.

इससे पहले वकील सूर्य प्रकाशम ने चेन्नई उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर रूस में फंसे कुड्डालोर के मेडिकल छात्र किशोर को छुड़ाने की मांग की थी.

याचिका में आरोप लगाया गया था कि रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कुड्डालोर जिले के निवासी किशोर सरवनन को झूठे आरोप में कैद किया गया और फिर जबरन यूक्रेन में लड़ने के लिए भेज दिया गया.

एकेएस/एबीएम