मुंबई में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद, दुबई से चल रहा था नेटवर्क

Mumbai , 26 अक्टूबर . Mumbai Police ने वसई के पेल्हर इलाके में एक एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जहां करोड़ों रुपए की नशीली दवाएं और केमिकल का जखीरा बरामद किया गया. इस कार्रवाई ने नशे के कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खोल दी हैं.

यह कार्रवाई Mumbai Police की एंटी नारकोटिक्स सेल और तिलक नगर Police की संयुक्त टीम ने की. Police को गुप्त सूचना मिली थी कि पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में स्थित पेल्हर के रशीद कंपाउंड में एक केमिकल फैक्ट्री की आड़ में एमडी ड्रग्स बनाई जा रही है. जानकारी की पुष्टि होते ही Police ने मौके पर छापा मारा.

छापेमारी के दौरान Police को वहां भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, केमिकल और एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल मिला. Police ने लगभग 7 किलो एमडी ड्रग्स और करोड़ों रुपये के केमिकल ज़ब्त किए हैं. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स और सामग्री की कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.

Police ने इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड Dubai से ऑपरेट कर रहा था. Mumbai Police अब Dubai में बैठे इस सरगना के कनेक्शन और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है. Police को शक है कि आरोपी ने India में कई जगहों पर इसी तरह की अवैध फैक्ट्रियां चला रखी हैं.

मामले की जांच कर रही Police ने बताया कि आरोपी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनसे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. Police इस बात की भी जांच कर रही है कि ड्रग्स कहां सप्लाई की जा रही थी और कौन-कौन लोग इस कारोबार में शामिल हैं.

Mumbai Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह कार्रवाई हमारे अभियान ‘ड्रग्स फ्री Mumbai ’ का हिस्सा है. हमने करोड़ों रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.”

Mumbai Police का कहना है कि शहर और उपनगरीय इलाकों में चल रहे ड्रग्स रैकेट्स पर निगरानी और तेज की जाएगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके.

वीकेयू/वीसी