नई दिल्ली, 26 जुलाई . दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले एमबीबीएस छात्र अक्षित शर्मा को 25.55 लाख रुपये का फाइनेंसियल असिस्टेंस मिलेगा. उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसे मंजूरी दी. उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र अक्षित और अक्षिता से मुलाकात भी की.
दोनों को साल 2017 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिला था, और पिछले सालों में भी दिल्ली सरकार अपनी स्कीम के तहत इन दोनों छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अनुदान देती आई है. आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल सरकार देश-समाज के लिए बहादुरी दिखाने वाले बच्चों के साथ खड़ी है. इन बच्चों की बहादुरी पूरे देश के लिए मिसाल है.
दिल्ली सरकार अपनी स्कीम के तहत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले दिल्ली निवासी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस स्कीम के अन्तर्गत आने वाले छात्रों को, जो देश के किसी उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे है, उन्हें उनके कोर्स की शत प्रतिशत ट्यूशन फीस अनुदान में मिलती है, ताकि वो बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सके.
इन छात्रों को सालाना स्टेशनरी के लिए 5000 रुपये भी मिलते है. साथ ही इस स्कीम में उन छात्रों को एक स्पेशल फाइनेंसियल असिस्टेंस के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये दिए जाते है, जिनके पेरेंट्स की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है. दिल्ली सरकार के दिल्ली हायर एजुकेशन एंड ट्रस्ट के तहत छात्रों को ये अनुदान दिया जाता है.
इसी के अंतर्गत दिल्ली निवासी अक्षित शर्मा, जिन्हें उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया गया था, उन्हें एमबीबीएस की फीस और स्टेशनरी के लिए 25.55 लाख रुपये का अनुदान देने को मंज़ूरी मिली है. साथ ही हाल ही में एलएलएम पूरा करने वाली उनकी बहन अक्षिता शर्मा को भी दिल्ली सरकार ट्यूशन फीस के लिए पिछले सालों में अनुदान देते आई है.
पीकेटी/एएस