सपा हिंदू-मुस्लिम की आबादी देखकर टिकट देती है : मायावती

बदायूं, 29 अप्रैल . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो फ्री में थोड़ी बहुत खाद्य सामग्री दी जा रही है, यह मोदी सरकार या भाजपा की जेब से नहीं दी जा रही है, बल्कि आप लोग जो टैक्स देते हैं, उससे मिल रही है.

उन्होंने कहा कि यह नहीं सोचना है कि हमने नमक खाया है. यह तो आपका अपना ही नमक है. वैसे भी गरीब लोगों की जटिल समस्या देश में हर हाथ को काम देने से हल होगी. हमारी पार्टी अपने बलबूते दमदारी से चुनाव लड़ रही है. टिकट वितरण में सर्व समाज को भागीदारी दी है. सपा हिंदू-मुस्लिम की आबादी देखकर टिकट देती है. यह उनका चरित्र है.

उन्होंने आगे कहा कि बदायूं में मुस्लिम कितनी भी संख्या में क्यों न हो, उनके परिवार का ही चुनाव लड़ेगा. संभल में मुस्लिम आबादी ज्‍यादा है, जहां हमने मुस्लिम समाज को टिकट दिया है. टिकट देने के मामले में हम पक्षपात नहीं करते हैं. कांग्रेस की हालत ठीक नहीं है. इनकी सरकारों में दलित, पिछड़ों, बाबा साहब की उपेक्षा की गई. यही कारण है कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई.

विकेटी/एबीएम