बिहार नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य : सीएम नीतीश कुमार

Patna, 18 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार दौरे पर पहुंच गए हैं. वे अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात प्रदेश को देंगे. Prime Minister मोदी के दौरे को लेकर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार का बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे, यही हमारा उद्देश्य है.

Chief Minister नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के मोतिहारी पहुंचने पर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Prime Minister Narendra Modi की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा.”

उन्होंने आगे लिखा, “बिहार की धरती पर Prime Minister का स्वागत है. आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है. राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी.”

बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Prime Minister का आभार जताया और कहा, “पीएम मोदी को बिहार के हित में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हृदय से आभार एवं अभिनंदन.”

बता दें कि पीएम मोदी Friday को महात्मा गांधी की कर्मस्थली मोतिहारी पहुंच गए हैं. यहां वे गांधी मैदान में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्हें सुनने के लिए 20 से अधिक विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान में पहुंचे हैं.

इससे पहले, Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बिहार दौरे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, “बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. सुबह करीब 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा. इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे.”

एमएनपी/एफएम