वाराणसी, 9 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे, जहां वे मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मॉरीशस के Prime Minister 10 से 12 सितंबर तक वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यह उनके वर्तमान कार्यकाल में भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जिसका उद्देश्य भारत-मॉरीशस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है.
मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीना रामगुलाम 10 सितंबर की शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मॉरीशस के Prime Minister को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. जगह-जगह सांस्कृतिक आयोजनों के साथ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने जानकारी दी कि 11 सितंबर को सुबह Prime Minister Narendra Modi वाराणसी पहुंचेंगे. उनका करीब 4 घंटे का कार्यक्रम होगा. वे मॉरीशस पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उसी दिन शाम को मॉरीशस के Prime Minister वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे.
एस. राजलिंगम ने बताया कि मॉरीशस के Prime Minister 12 सितंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. वाराणसी के बाद वे अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
गौरतलब है कि मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की 8 दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वे 9 सितंबर को Mumbai पहुंचे. इस मौके पर विदेश मंत्रालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम का भारत की राजकीय यात्रा पर Mumbai आगमन पर हार्दिक स्वागत है.”
यह उनके वर्तमान कार्यकाल में भारत की उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है. वाराणसी और अयोध्या के बाद, वे 13-14 सितंबर को देहरादून और 15 सितंबर को तिरुपति की यात्रा करेंगे. 16 सितंबर को दिल्ली में वे राजघाट और सदा सर्वदा अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, नए संसद भवन का दौरा करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत-मॉरीशस की उन्नत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.
–
डीसीएच/जीकेटी