मॉरीशस के पीएम का भारत दौरा, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

New Delhi, 5 सितंबर . मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने Friday को इसकी जानकारी दी. यह उनके वर्तमान कार्यकाल में भारत की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि Prime Minister रामगुलाम इससे पहले 2014 में Prime Minister Narendra Modi और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे.

उन्होंने कहा, “Prime Minister डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे दिल्ली के अलावा Mumbai , वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएंगे. Mumbai में वे एक व्यावसायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.”

पिछले महीने Prime Minister रामगुलाम ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर Prime Minister मोदी और भारतीय जनता को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था कि मॉरीशस और भारत के बीच का रिश्ता इतिहास और संस्कृति में गहराई से निहित है.

Prime Minister मोदी ने भी अपने मॉरीशस समकक्ष को धन्यवाद देते हुए मॉरीशस को भारत का “रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार” बताया था.

इससे पहले वर्ष की शुरुआत में Prime Minister मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस गए थे, जहां उन्होंने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया और Prime Minister रामगुलाम एवं राष्ट्रपति धरम गोकहूल से मुलाकात की थी.

भारत और मॉरीशस के बीच संबंध साझा इतिहास, जनसांख्यिकी और संस्कृति पर आधारित हैं. दोनों देशों के बीच स्वतंत्र भारत के शुरुआती वर्षों से ही गहरे और भरोसेमंद रिश्ते कायम रहे हैं.

डीएससी/