महाराष्ट्र में ‘दृश्यम’ जैसी वारदात, साढ़े चार साल बाद गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा, मौलवी गिरफ्तार

ठाणे, 17 अप्रैल . अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ में जैसे एक कत्ल को छुपाने की बारीकी से प्लानिंग दिखाई गई थी, कुछ वैसा ही एक खौफनाक मामला ठाणे से सामने आया है. साढ़े चार साल पहले लापता हुए एक नाबालिग की हत्या का खुलासा करते हुए ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मौलवी ने हत्या के बाद शव के कुछ हिस्सों को सड़क किनारे फेंक दिया था, जबकि सिर और अन्य अवशेष अपनी दुकान में दफना दिए थे.

यह सनसनीखेज मामला भिवंडी के नेहरू नगर इलाके का है, जहां 20 नवंबर 2020 को 17 वर्षीय शोएब शेख अचानक लापता हो गया था. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, जो बाद में अपहरण के केस में तब्दील हुई, लेकिन जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला और मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

2023 में स्थानीय लोगों से मिले एक इनपुट के आधार पर पुलिस को मौलवी गुलाम रब्बानी पर शक हुआ. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के दौरान वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने एक साल से अधिक समय तक उसकी तलाश की. हाल ही में उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

उसने बताया कि हत्या के बाद उसने शव को टुकड़ों में बांटा. कुछ हिस्सों को उसने सड़क किनारे फेंक दिया, जबकि सिर और बाकी अंग अपनी दुकान में ही दफना दिए. इसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गई, जहां फॉरेंसिक टीम की मदद से अवशेषों को बरामद कर लिया गया.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमर सिंह जाधव ने बताया, “आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने हत्या स्वीकार की और शव के अंगों को छिपाने के तरीके के बारे में जानकारी दी. फॉरेंसिक जांच के ज़रिए अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. आगे की जांच जारी है.”

डीएससी/