बरेली, 7 अगस्त . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका India पर बेवजह दबाव बना रहा है और यह देश के व्यापार पर बड़ा असर डाल सकता है.
उन्होंने कहा, “अमेरिका के President ट्रंप ने पहले India पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और फिर उसमें 25 प्रतिशत का और इजाफा कर दिया. कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर अमेरिका ने India के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है. इसका सीधा असर हमारे देश के निर्यात और आयात कारोबार पर पड़ेगा.”
मौलाना शहाबुद्दीन ने India Government की प्रतिक्रिया की तारीफ करते हुए कहा कि Government ने इस पर जो जवाब दिया है, वह मजबूत और करारा है.
उन्होंने कहा, “यह जवाब ऐसा है, जो दिखाता है कि India झुकेगा नहीं और ऐसा ही होना भी चाहिए. Government को देश की जनता, उनके फायदे और हितों को ध्यान में रखते हुए ही फैसले लेने चाहिए.”
मौलाना ने कहा कि India ने जब तेल के आयात को लेकर एक स्वतंत्र फैसला लिया और रूस के साथ अपने रिश्तों को बढ़ाया, तो इससे अमेरिका को नाराजगी हुई.
उन्होंने कहा, “अमेरिका को लगा कि India की ये नीतियां उसके हितों के खिलाफ जा रही हैं. इसी नाराजगी में अमेरिका ने टैरिफ लगाकर India पर एक तरह का आर्थिक बोझ डाल दिया है.”
उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि Prime Minister मोदी इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. वे इस मुश्किल हालात में देश की नैया पार लगाएंगे. जरूर कोई न कोई बेहतर रास्ता निकलेगा. एक न एक दिन, अमेरिका को ये बढ़ाए गए टैरिफ वापस लेने पड़ेंगे.”
–
वीकेयू/एबीएम