मुंबई, 16 मई . ऑनलाइन मेट्रीमोनियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मैट्रिमोनी डॉटकॉम ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के आय और मुनाफे में दोनों में गिरावट दर्ज की गई.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मैट्रिमोनी डॉटकॉम का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 30.26 प्रतिशत कम होकर 8.18 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछली वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11.73 करोड़ रुपए था.
मार्च तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 9.15 प्रतिशत गिरकर 108.32 करोड़ रुपए हो गई है.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का बिलिंग रेवेन्यू 114.8 करोड़ रुपए रहा है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के मुकाबले 5.3 प्रतिशत कम है.
चौथी तिमाही के लिए कर-पहले मुनाफा (पीबीटी) 10.19 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 15.35 करोड़ रुपए से 33.61 प्रतिशत कम है.
इसके अलावा जनवरी-मार्च अवधि में ईबीआईटीडीए 27.64 प्रतिशत कम होकर 12.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 17 करोड़ रुपए था.
ईबीआईटीडीए मार्जिन भी घटकर 10.8 प्रतिशत रह गया, जो वित्त वर्ष 24 में 14.2 प्रतिशत था.
सेगमेंट आधार पर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी के मैचमेकिंग बिजनेस से आय 9.10 प्रतिशत कम होकर 106.99 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, मैरिज सर्विसेज और अन्य से आय 12.49 प्रतिशत कम होकर 1.33 करोड़ रुपए हो गई है.
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.5 लाख रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 9 प्रतिशत कम है.
बोर्ड ने इक्विटी शेयरधारकों के लिए 5 रुपए प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड का ऐलान किया.
नतीजों के बाद मैट्रिमोनी डॉटकॉम का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 509.90 रुपए पर बंद हुआ.
मैट्रिमोनी डॉटकॉम भारतमैट्रिमोनी, कम्युनिटीमैट्रिमोनी और एलीटमैट्रिमोनी जैसे वैवाहिक प्लेटफॉर्म संचालन करती है.
–
एबीएस/