मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

मथुरा, 4 मार्च . उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को इस ऑपरेशन में .32 बोर की रिवॉल्वर, .315 बोर की राइफल, चार तमंचे, बड़ी संख्या में कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण भी मिले हैं.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोहित और हेमंत के रूप में हुई है. इन दोनों को पैर में गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका एक साथी हाकिम सिंह फरार हो गया है.

पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधी काफी समय से अलग-अलग जगहों पर अवैध गन फैक्ट्री चला रहे थे.

पुलिस अब फरार आरोपी हाकिम सिंह की तलाश कर रही है. यह कार्रवाई अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है.

इस बारे में एसपी त्रिगुने विसेन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि अवैध रूप से शस्त्र को बनाया जा रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम की तरफ से घेराबंदी की गई. इसके बाद अवैध रूप से हथियार बनाने वाले लोगों को पकड़ने की कोशिश की गई. इस दौरान परिस्थितियां कुछ ऐसी बन गई कि पुलिस को भी आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को मौके से ही दबोच लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. पूछताछ में इन दोनों ने अपने एक अन्य साथी हाकिम सिंह के बारे में बताया.

उन्होंने आगे कहा कि इनके पास से बड़ी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है. इनमें सात पूर्ण निर्मित हथियार हैं. इनके पास भारी मात्रा में कारतूस भी हैं. इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. वहीं, घायल बदमाशों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

एसएचके/एबीएम