मथुरा, 3 अक्टूबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में गांधी जयंती के मौके पर जब हाथों में झाड़ू थामा तो विपक्ष ने कई सवाल खड़े कर दिए. लेकिन, प्रधानमंत्री रुके नहीं. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर देशभर के लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए अपील की.
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से लोग बस जुड़े ही नहीं, इस मुहिम में योगदान देकर संकल्प भी लिया कि वह न तो कूड़ा फैलाएंगे और न ही किसी को कूड़ा फैलाने देंगे. आज प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को 10 साल पूरे हो चुके हैं. गांव से लेकर शहर तक लोगों में जागरूकता फैली है. लोग अब स्वच्छता की कीमत समझने लगे हैं कि अगर स्वच्छ रहेंगे तो बीमारी भी कोसों दूर रहेगी. कुछ ऐसी ही जागरूकता कृष्ण भगवान की नगरी मथुरा में देखने को मिल रही है. यहां के स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान को सराहा है.
स्थानीय निवासी विष्णु ने बताया कि स्वच्छता अभियान से बहुत अंतर आया है. पहले गांव व शहर में स्वच्छता को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता था. लेकिन, अब विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है. काफी बदलाव देखने को मिला है. अब सड़कों पर कूड़ा दिखाई नहीं देता है.
स्थानीय निवासी शशिकांत ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है. इस अभियान से लोग काफी प्रेरित हुए हैं. पहले से यहां पर काफी अंतर आया है. साफ-सफाई हो रही है, लोग जागरूक हो रहे हैं.
विनोद कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान से लोगों में जागरूकता आई है. सड़कों पर गंदगी होती थी. लेकिन, अब गंदगी नहीं होती है. नगर निगम के कर्मचारी समय-समय पर कूड़ा उठाने के लिए आते हैं. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से लोग काफी प्रभावित हुए हैं और लगातार इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं. अब चारों तरफ साफ-सफाई है.
–
डीकेएम/