स्पर्म व्हेल समुद्री जीवों में सबसे अनोखी हैं. मादा अपने बच्चों के साथ पूरी उम्र छोटे समूहों में गुजार देती है, तो वहीं नर दूसरे समूहों में विचरण करते रहते हैं. ये एक-दूसरी व्हेल के बच्चों को फीड भी कराती हैं. इनका दिमाग भी पशुओं में सबसे बड़ा और सबसे भारी होता है. एक प्रौढ़ स्पर्म व्हेल का दिमाग 7.8 किलोग्राम तक होता है. ये अपने दिमाग का इस्तेमाल भावनाओं के आदान-प्रदान, सामाजीकरण और भाषा में करती हैं. ना सिर्फ उनकी भाषा होती है बल्कि कई बार भौगोलिक जगह के आधार पर भाषाशैली भी बदल जाती है. @https://www.unilad.co.uk/
Please share this news