Wednesday , 29 March 2023

REET पेपर लीक का मास्टर माइंड गिरफ्तार; बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राजस्थान पुलिस की कार्रवाई, फरार होने वाला था 1 लाख का इनामी

राजस्थान एटीएस-एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट से शिक्षक भर्ती परीक्षा का मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सारण को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव की सूचना पर एसओजी-एटीएस के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की हैं. एसओजी ने पिछले छह दिनों से बेंगलुरु में कैंप कर फरार आरोपी के बारे में जानकारी एकत्रित कर आज गिरफ्तार की. भूपेंद्र पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

एसओजी-एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया- बुधवार दोपहर में फरार अभियुक्त के मूवमेन्ट के बारे में पुख्ता जानकारी मिली. जिस आधार पर गुरुवार को फरार आरोपी को बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकड़ने में सहायता मिली. वर्तमान में यह आरोपी उदयपुर पुलिस के फरार है. उदयपुर जिले के पुलिस दल को भी इस ऑपरेशन में सम्मिलित किया गया है.

अशोक राठौड़ ने बताया- आरोपी भूपेन्द्र सारण अहमदाबाद Ahmedabad से फ्लाइट लेकर बेंगलुरु आया था. एसओजी के पास इनपुट था की आरोपी अहमदाबाद Ahmedabad से बेंगलुरु जा रहा है. इस पर टीम को भेजा गया. आरोपी इस दौरान जालोर, बीकानेर, बाड़मेर भी कई बार मूवमेंट कर चुका है. मामला उदयपुर में दर्ज है. इसलिए पुलिस आरोपी को लेकर पहले उदयपुर जाएगा. उसके बाद एसओजी अपने यहां दर्ज केस में भूपेन्द्र सारण से पूछताछ करेगी.

ऑपरेशन में ये अधिकारी थे शामिल

मोहन पोसवाल, पुलिस निरीक्षक, एसओजी, जयपुर Jaipur , बृजेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, एटीएस जयपुर Jaipur , सचिन भारद्वाज, हैड कानि० नं० 11, एटीएस, महावीर सिंह, कानि0 नं. 392, एसओजी, जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस दल के सदस्यों के नाम लाखाराम, उप निरीक्षक पुलिस, जोधपुर ग्रामीण, देवाराम, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, जोधपुर ग्रामीण, भवानी चौधरी शामिल रहे.

भूपेन्द्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.

कौन है भूपेंद्र सारण?
भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था. वह जेल भी जा चुका है. पुलिस जयपुर Jaipur से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है.

3 घंटे में 5 मंजिला बिल्डिंग जमींदोज की गई थी
भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के जयपुर Jaipur के गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर जेडीए ने एक्शन लिया था. जेडीए ने कोचिंग की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया. करीब 3 घंटे में पूरी 5 मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया गया था. यह इंस्टीट्यूट कॉर्नर के प्लॉट पर था और सर्विस रोड की जगह पर कब्जा करके बनाया गया था. इसके तीन कमरे और अन्य निर्माण को जेडीए ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों से तोड़ दिया था. इसके बाद अजमेर रोड रजनी विहार स्थित घर भी तोड़ दिया गया था.

सारण का घर तोड़ने पर जेडीए के लगे थे 19.11 लाख रुपए
भूपेंद्र सारण के घरतीन दिन चली कार्रवाई के दौरान तमाम लेबर, मशीनरी और जाब्ते में तैनात हुए तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतनमान को जोड़कर 19 लाख 11 हजार 355 रुपए का खर्चा आया था. इस राशि को जमा करवाने के लिए अब जेडीए ने भूपेन्द्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण के नाम नोटिस जारी किया गया था.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …