गाजियाबाद : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में ‘विशाल आक्रोश सभा’

गाजियाबाद, 8 दिसंबर . गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ‘विशाल आक्रोशित सभा’ आयोजित की गई.

रामलीला मैदान में कई हिंदूवादी संगठन एवं जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. हिंदू समाज गाजियाबाद और हिंदू समाज सुरक्षा समिति के बैनर तले हजारों लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया.

मंच से कई लोगों ने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और भारत में मौजूद हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की. अपने संबोधन में सभी लोगों ने इसी बात पर बल दिया कि अब समय आ चुका है कि हम सभी एकजुट हो जाएं और इस स्थिति का मुकाबला करें.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. उनकी संपत्तियों पर कब्जा किया जा रहा है और महिलाओं के साथ घिनौनी घटनाएं हो रही हैं. यह सब बंद होना चाहिए.

मंच से वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन नरक के समान हो गया है. वहां के हिंदू परिवारों को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की.

गाजियाबाद में हिंदू संगठनों के इस प्रदर्शन ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को एक बार फिर से उजागर कर दिया है.

बीते दिनों कई राजनीतिक हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के संबंध में जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की.

एसएचके/एकेजे