बीजापुर के पोटा केबिन में भीषण आग, 300 लड़कियां सुरक्षित, एक लापता

रायपुर, 7 मार्च . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित गर्ल्स पोटा केबिन में भीषण आग लग गई. इस आग में घिरी 300 बालिकाओं को स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से बाहर सुरक्षित निकाला गया.

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के चिंताकोंटा स्थित गर्ल्स पोटा केबिन में बीती आधी रात अचानक आग लग गई. पोटा केबिन में लगभग 300 बालिकाएं रहती हैं. इन सभी को राहत और बचाव कार्य के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मगर एक बालिका लापता है. यह बालिका अपने रिश्ते की बहन से मिलने आई थी.

आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

राज्य में आदिवासी छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत पोटा केबिन की स्थापना की गई है. अलग-अलग हिस्सों में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग पोटा केबिन बनाए गए हैं. इनमें मुफ्त शिक्षा और आवासीय व्यवस्था होती है.

एसएनपी/