शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में लगी भीषण आग, चार घर जले

शिमला, 11 नवंबर . हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहडू समरकोट के सेरी गांव में सोमवार सुबह 4:30 बजे अचानक भयानक आग लगने से चार घर पूरी तरह से जल गए. हालांकि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

रोहड़ू के फायर कर्मचारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए इसे बुझाने के लिए तीन दमकल केंद्रों से गाड़ियों को बुलाना पड़ा. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरा गांव इसकी चपेट में आता हुआ दिख रहा था. स्थानीय लोगों की सूझबूझ और दमकल कर्मचारियों द्वारा समय पर पहुंच कर आग बुझाने का काम बिना देरी से शुरू करने की वजह से इस पर जल्दी काबू पाया जा सका.

अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. स्थानीय प्रशासन घटना के पीछे का कारण जानने के लिए जांच कर रहा है. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि पहाड़ी गांव होने की वजह से यहां अधिकतर मकान लकड़ी के थे, जिसकी वजह से आग बड़े कम समय में कई घरों तक पहुंच गई.

पीएसएम/एएस