केन्या के बोर्डिंग स्कूल में लगी भीषण आग, 17 छात्र जिंदा जले

न्येरी, 6 सितम्बर . मध्य केन्या के एक बोर्डिंग स्कूल में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. हादसे में 17 छात्रों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय पुलिस सेवा की प्रवक्ता रेसिला ओन्यांगो ने बताया कि न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी अकादमी में आग लगने के बाद 14 विद्यार्थियों को गंभीर रूप से झुलसने के बाद अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक की मौत हो गई.

ओन्यांगो ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को फोन पर बताया, “हम आग के कारणों की जांच कर रहे हैं और जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक 17 छात्रों की मौत हो चुकी है.”

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने इस खबर को “विनाशकारी” बताया और कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं संबंधित अधिकारियों को इस भयावह घटना की गहन जांच करने का निर्देश देता हूं. जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.”

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में एक छात्रावास पूरी तरह नष्ट हो गया है. इस बात आशंका जताई जा रही है कि इस भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि बचाव दल स्थिति को संभालने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है.

केन्या में बड़ी संख्या में बोर्डिंग स्कूल हैं. वहां के अभिभावकों का मानना ​​है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने से उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक समय मिलता है और उन्हें लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ती.

नैरोबी के किबेरा इलाके में 2016 में एक गर्ल्स हाई स्कूल में आग लगने से नौ छात्राओं की मौत हो गई थी.

आरके/एकेजे