Mumbai , 29 अगस्त . Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर Friday को प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे स्टेशन परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई. इस भीड़ को लेकर मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि रेलवे ने पूरी सतर्कता बरती और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई.
उन्होंने से कहा, “जैसे ही बारिश का असर बढ़ा, कुछ प्रदर्शनकारियों ने सीएसएमटी में शरण ली. हमारी ओर से सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और अन्य माध्यमों से लगातार अपील की गई कि वे स्टेशन पर मौजूद नियमित यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न पहुंचाएं.”
नीला ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी रेलवे पटरियों पर भी पहुंच गए थे, लेकिन समय रहते आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से उन्हें सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर लौटा दिया गया.
सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने प्रदर्शनकारियों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “हम सभी आंदोलनकारियों से यह विनती कर रहे हैं कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे उन्हें या अन्य यात्रियों को नुकसान हो. इस तरह की भीड़भाड़ में जरा सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी बन सकती है.”
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर करीब 240 आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं, जबकि 95 एमएसएफ कर्मियों को भी विशेष निगरानी के लिए लगाया गया है. ये सभी सुरक्षाकर्मी स्टेशन परिसर में निगरानी बनाए हुए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
नीला ने आंदोलनकारियों से यह भी कहा, “आपका आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन कृपया ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो या रेलवे संचालन में बाधा आए. सभी से निवेदन है कि संयम और शांति बनाए रखें.”
बारिश और भीड़भाड़ के कारण सीएसएमटी से चलने वाली कुछ लोकल ट्रेनों पर असर पड़ा है. स्वप्निल नीला ने बताया, “हार्बर लाइन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर आने-जाने वाली ट्रेनें लगभग 10-12 मिनट की देरी से चल रही हैं. वहीं, मध्य रेलवे की अन्य उपनगरीय ट्रेनें भी 7-8 मिनट तक लेट हैं.”
बता दें कि मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर Mumbai के आजाद मैदान में भूख हड़ताल शुरू की, जबकि कार्यकर्ताओं ने आंदोलन के समर्थन में सीएसएमटी स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया था.
–
वीकेयू/डीएससी