मिंत्रा होम की ब्रांड एंबेसडर बनीं मसाबा गुप्ता

नई दिल्ली, 29 जून . फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इंडियन फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने उन्हें ‘मिंत्रा होम’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

बतौर ब्रांड एंबेसडर वह प्लेटफॉर्म को अपने क्रिएटिव विजन से आगे ले जाएंगी. ट्रेंड-फर्स्ट कस्टमर्स की उम्मीदों के मुताबिक घर का चयन करेंगी, जो उनके पर्सनालिटी को दर्शाते हों. इस सहयोग के हिस्से के रूप में, वह ‘क्यूरेटेड बाय मसाबा’ कैंपेन में भी दिखाई देंगी, जो मिंत्रा के प्रीमियम होम सेलेक्शन को सामने लाता है.

मसाबा ने कहा, “घर वह जगह है जहां हम खुद को खुलकर एक्सप्रेस करते हैं. मिंत्रा की होम कैटेगरी के लिए ब्रांड एंबेसडर बनना घर की सजावट को सेल्फ-एक्सप्रेशन में बदलने जैसा है. मेरे लिए, यह सहयोग घर बनाने के सफर को खूबसूरत एस्थेटिक के साथ जोड़ने का एक मौका है.”

मसाबा गुप्ता काफी क्रिएटिव हैं. उन्होंने फैशन और ब्यूटी के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है. अब, वह मिंत्रा होम के जरिए नए-नए आइडिया और क्रिएटिविटी लोगों के साथ शेयर करेंगी.

मिंत्रा होम के पोर्टफोलियो में एमएंडएस होम्स, एचएंडएम होम्स, इंडिया सर्कस, माई ट्राइडेंट, अर्बन स्पेस, एलिमेंट्री, डी’डेकोर और नेस्टासिया समेत प्रमुख ब्रांड्स के बढ़िया होम फर्निशिंग, ट्रेंडी आर्ट और डेकोर पीस, लैंप एंड लाइटिंग, किचन एंड डाइनिंग, बाथ और बेड लिनेन और अप्लायंसेज शामिल हैं.

हाल ही में होम कैटेगरी पर अपना फोकस करने के बाद से मिंत्रा ने अपनी पेशकशों में बढ़ोतरी की है, जिसमें 1,500 से ज्यादा घरेलू और ग्लोबल ब्रांड्स की 4 लाख से ज्यादा स्टाइल की एक लिस्ट है.

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि लोग घर पर ज्यादा समय बिता रहे हैं. ऐसे में हाइब्रिड वर्क और वर्क फ्रॉम होम में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते उपभोक्ता अपने घर के सामान और सजावट में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. किचन, वॉल क्लॉक और सर्ववेयर जैसी कुछ सब-कैटेगरी की डिमांड में साल-दर-साल 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की जा रही है.

मिंत्रा के सीएमओ सुंदर बालासुब्रमण्यन ने कहा, ”हम मसाबा गुप्ता का मिंत्रा होम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्वागत करते हैं. घर हर किसी की लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है और इसलिए कैटेगरी का विस्तार फैशन और लाइफस्टाइल को लोकतांत्रिक बनाने की मिंत्रा की प्रतिबद्धता में अच्छी तरह से फिट बैठता है. मसाबा के टैलेंट का बोलबाला विश्व स्तर पर है, और हम अपने कस्टमर्स को प्रेरित करने के लिए उनके क्यूरेटेड कलेक्शन, थीम और लुक के जरिए एस्थेटिक की उनकी गहरी समझ को पेश करने के लिए रोमांचित हैं.”

फैशन की तरह, घर की सजावट को लेकर हर किसी की अलग-अलग पसंद है. डिजाइन और एस्थेटिक पर फोकस्ड मिंत्रा पर क्यूरेटेड कलेक्शन का मकसद मूड-बूस्टिंग, थीम-बेस्ड डेकोर इंस्पिरेशन की पेशकश कर घरों को स्वर्ग में बदलना है, जो प्रीमियम कैटलॉग इमेजरी में भी शामिल है.

उदाहरण के लिए, ‘कोजी बेडरूम’ चयन में सिरेमिक डिफ्यूज़र, मिनिमलिस्ट लैंप और न्यूट्रल-शेडेड फर्नीचर शामिल हैं. इसी तरह, ‘लवली लिविंग रूम’ में ट्रॉपिकल कुशन, सिरेमिक प्लांटर्स, टेक्सचर्ड ओटोमैन और बुने हुए हैंगिंग शामिल हैं.

‘क्यूरेटेड बाय मसाबा’ कैपेंन में ‘मिंत्रा होम’ सलेक्शन को पेश किया जाएगा. यह टॉप डिजाइन एस्थेटिक के मूल प्रस्ताव पर जोर देता है, जिससे कस्टमर्स अपने घरों को बेहतर बनाने के लिए प्रोडक्ट और ब्रांड्स को सहजता से ढूंढ सकते हैं.

टोस्टर इंडिया की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर इरा गुप्ता ने कहा, “हमें लगा कि ‘होम डेकोर’ कैटेगरी को अपडेट करने की जरूरत है और जब यह मिंत्रा के लिए है, तो इसे फैशनेबल भी होना चाहिए. मसाबा के साथ हमने कुछ ऐड फिल्में बनाई हैं, जिसमें मिंत्रा होम के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई है.”

ऐड फिल्म में मसाबा गुप्ता के साथ-साथ पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला भी हैं, जो क्यूरेटेड होम, लिविंग लुक और प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करती हैं.

उसके बाद, वह मेहमानों के सामने इस तरह से बात करती हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि ये एक्सक्लूसिव क्राफ्ट दुनिया के अलग-अलग जगहों से मगाएं गए हैं. इस दौरान मसाबा की एंट्री होती है, जो जानती है कि कपिला जिन क्राफ्ट के बारे बता रही हैं, वे मिंत्रा के होम सलेक्शन से हैं.

इस बीच मसाबा कपिला से एक फूलदान के बारे में पूछती हैं, जिस पर कपिला को हार कर बताना पड़ता है कि ये उसने मिंत्रा से खरीदी है. इसके बाद वह बीच में ही वहां से चली जाती हैं.

इस तरह यह कैंपेन मिंत्रा द्वारा चुने गए, यूनीक और ट्रेंडी होम सेलेक्शन को सामने लाता है, जो घर के हर कोने को रिफ्रेश करता है.

पीके/