मारुति सुजुकी का गुजरात प्लांट ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ का एक अच्छा उदाहरण : आरसी भार्गव

Ahmedabad, 26 अगस्त . मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने Tuesday को कंपनी के नए गुजरात प्लांट को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’का एक अच्छा उदाहरण बताया.

कंपनी के गुजरात प्लांट का उद्घाटन Prime Minister Narendra Modi की ओर से किया गया और यहां उन्होंने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई-विटारा’ के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई.

मीडिया से बातचीत करते हुए भार्गव ने कहा कि Prime Minister के प्रोत्साहन ने कंपनी में नई ऊर्जा भर दी है.

उन्होंने कहा, “आज हमारे लिए सचमुच गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि Prime Minister मोदी ने भारत के भविष्य के लिए दो ऐतिहासिक कदमों का उद्घाटन किया है.”

Prime Minister ने कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाई और गुजरात के हंसलपुर में लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन किया. इस प्लांट में हर साल 7.5 लाख कारें बनाने की क्षमता है.

उन्होंने आगे कहा कि ई-विटारा को केवल भारतीय बाजारों को ही नहीं बेचा जाएगा, बल्कि इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात भी किया जाएगा.

इसके अलावा, मारुति सुजुकी के अन्य शीर्ष अधिकारी राहुल भारती ने इसे भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कम बताया.

भारती ने कहा, “हम 100 से ज्यादा वैश्विक बाजारों के लिए एडवांस बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन बना रहे हैं. साथ ही, हमारी सहायक कंपनी टीडीएसजी लिथियम-आयन बैटरी गुजरात प्राइवेट लिमिटेड ने गहन स्थानीयकरण हासिल किया है और बैटरी पैक से सेल और अब इलेक्ट्रोड की मैन्युफैक्चरिंग इसी प्लांट में की जा रही है.”

उन्होंने कहा कि हंसलपुर प्लांट में युवा इंजीनियरिंग छात्रों और कुशल सहयोगियों को Prime Minister के समक्ष अपना काम प्रदर्शित करते देखना कंपनी के लिए एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण था.

कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि सिंगल-लोकेशन ग्लोबल प्रोडक्शन स्ट्रेटेजी के तहत ई-विटारा का निर्माण विशेष रूप से गुजरात में किया जाएगा.

एबीएस/