Wednesday , 29 March 2023

विवाहिता की डेड बॉडी जूते के फीते से लटकी मिली, श्मशान घाट से शव उठा ले गई पुलिस

मथुरा . विवाहिता का शव जूते के फीते से घर में लटका मिला. उसके गले में चोट के निशान मिले हैं. ससुराल वाले उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. तभी सूचना पर पुलिस पहुंच गई और अंतिम संस्कार रुकवा दिया.‌ इसी दौरान ससुरालवाले मौके से फरार हो गए.

महिला के परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या करके शव को लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. घटना ठाकुरद्वारा की है. मृतका का नाम दीक्षा (26) है. उसकी शादी 2014 में ठाकुद्वार के रहने वाले अमित से हुई थी. पूछताछ में गांव वालों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को हम लोगों को सूचना मिली कि अमित पत्नी दीक्षा ने सुसाइड कर लिया है.

Check Also

सुप्रीम कोर्ट: समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने की मांग पर केंद्र ने जताया विरोध

नई दिल्ली New Delhi . समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने की मांग वाली याचिकाओं पर केंद्र …