ऑल टाइम हाई पर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 78,500 के पार बंद

मुंबई, 26 जून . भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई.

दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 78,759 और 23,889 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स 620 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 78,674 और निफ्टी 147 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 23,868 पर बंद हुआ.

बैंकिंग शेयरों ने कारोबारी सत्र में बाजार को लीड किया. निफ्टी बैंक 264 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 52,870 पर बंद हुआ. लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन सुस्त था.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 122 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 55,245 पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 45 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 18,288 पर बंद हुआ है.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, एनर्जी, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो, मेटल, रियल्टी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. एमएंडएम, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स थे.

बाजार के जानकारों का कहना है कि लार्जकैप शेयरों में वैल्यूएशन सही है. इस कारण से घरेलू बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. अधिक वैल्यूएशन के कारण मिडकैप और लार्जकैप शेयरों में मुनाफावसूली हुई.

एबीएस/एबीएम