लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसला

मुंबई, 29 मई . भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला है. यह लगातार दूसरा दिन है, जब भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है.

बाजार के करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सुबह 9:40 बजे तक सेंसेक्स 221 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,949 अंक और निफ्टी 74 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,813 अंक पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है. एनएसई पर 1,400 शेयर गिरावट के साथ और 554 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 133 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,161 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 16,859 पर बना हुआ है.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी, बैंक और आईटी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेट, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स में 30 में से 9 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एसबीआई, कोटक महिंद्रा और आईटीसी टॉप गेनर्स हैं. वहीं, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स हैं.

ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, जकार्ता और सियोल के बाजारों में गिरावट है. केवल शंघाई के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर में वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट वैशाली पारेख का कहना है कि निफ्टी ने कल के सत्र में 22,850 से लेकर 23,000 तक कारोबार किया था.

हम अभी निफ्टी पर सकारात्मक बने हुए हैं. 22,780 से लेकर 22,800 का लेवल एक सपोर्ट का काम करेगा. लेकिन आगे की तेजी के लिए निफ्टी को 23,100 का लेवल तोड़ना जरूरी है.

एबीएस/एफजेड