मराठी एक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन

मुंबई, 14 अक्टूबर . दिग्गज अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.

अतुल एक मशहूर मराठी अभिनेता थे, जिन्होंने कई हिंदी टीवी शो और फिल्मों में काम किया. वह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आ चुके हैं.

अतुल ने एक टॉक शो में अपनी कैंसर की बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि डॉक्टरों को उनके लीवर में पांच सेमी का ट्यूमर मिला है.

उन्होंने अपनी स्थिति की गंभीरता को व्यक्त करते हुए कहा था, “मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग पांच सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसर है.”

हालांकि, कैंसर से पीड़ित होने के बाद अतुल परचुरे की सेहत काफी खराब हुई थी. उन्होंने बताया था, “कैंसर के बाद मेरा पहला डायग्नोसिस गलत हो गया है, जिससे मेरा अग्न्याशय प्रभावित हुआ और कई मुश्किलें पैदा हो गईं. गलत उपचार ने वास्तव में मेरी स्थिति को और बिगाड़ दिया. मैं चलने में असमर्थ था और बोलने में भी मुश्किलें महसूस करता था. उस हालत में डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक आराम करने की सलाह दी थी.”

अतुल परचुरे ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक सफल एक्टर के तौर पर स्थापित की थी. वह फिल्मों और टेलीविजन में एक्टिंग करते दिखाई दे जाते थे. अतुल को उनके काम के लिए भी जमकर सराहा गया. वह “वासु ची सासु”, “प्रियतम”, और तरुण “तुर्क म्हातारे अर्का” जैसे प्रोजेक्ट में नजर आए.

इसके अलावा उन्होंने “नवरा माझा नवसाचा”, “सलाम-ए-इश्क”, “पार्टनर”, “ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स”, “खट्टा मीठा” और “बुड्डा होगा तेरा बाप” जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया.

एफएम/एबीएम