नई दिल्ली, 16 जनवरी . नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने गुरुवार को नामांकन किया. उनके नामांकन रैली बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने से कहा, “जब से संदीप दीक्षित ने नामांकन भरा है और कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा हुई है, तब से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के अंदर डर का माहौल है. अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच जो बयानबाजी हो रही है, वो दर्शाता है कि तानाशाही के पैर मजबूत हुए हैं. वहीं, कांग्रेस को जनसमर्थन मिल रहा है. ये बात मै दावे के साथ कह सकता हूं कि जब 8 फरवरी को नतीजे आएंगे, तो सिर्फ संदीप दीक्षित ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली में कांग्रेस की वापसी होगी.”
भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर देवेंद्र यादव ने कहा, “लगातार ऐसी बात सामने आती रही हैं. वो कई बार पैसे बांटते हैं तो कई बार जूते बांटते हैं. ये बहुत जरूरी था कि उनके खिलाफ एफआईआर हो. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
रैली में बड़ी संख्या में आए लोगों को लेकर संदीप दीक्षित की पत्नी मोना दीक्षित ने कहा, “चुनावी नतीजे के बारे में कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन हम लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं. संदीप चुनाव को लेकर सड़क पर बहुत मेहनत कर रहे हैं. वो सुबह ही ग्राउंड पर निकल जाते हैं. उनकी रणनीति है कि नई दिल्ली विधानसभा के प्रत्येक घर में वो खुद जाएं और लोगों से संपर्क करें. केजरीवाल अपने क्षेत्र में आए ही नहीं हैं. हमारी जीत होने की पूरी उम्मीद है. परिवार के सभी लोग मेहनत कर रहे हैं.”
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि “सरकार बनाने के लिए जितनी सीटें चाहिए होती हैंं, उससे 5 सीटें ज्यादा जीत कर कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी. इस बार जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है.”
कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया कि नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित की जीत होगी. अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं.
–
एससीएच/