नूंह में आयोजित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कई रूटों को किया गया डायवर्ट

मेवात, 21 जुलाई . हरियाणा के नूंह जिला में सोमवार को आयोजित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. नूंह पुलिस ने भारी वाहनों के रूट को डायवर्ट करने को लेकर एडवाइजरी जारी की.

नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जुलाई को जिला नूंह में होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की हैं. इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं .

अलवर से सोहना/गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे से वाया केएमपी रेवासन होते हुए सोहना/गुरुग्राम की ओर जाएंगे.

सोहना/गुरुग्राम से अलवर की तरफ जाने वाले भारी वाहन केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएंगे.

तावडू से अलवर की तरफ जाने वाले भारी वाहन वाया केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएंगे.

पलवल, होडल व अलीगढ़ ( उत्तर प्रदेश) से अलवर जाने वाले भारी वाहन वाया केएमपी होते हुए मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकर चौक फिरोजपुर झिरका से अलवर की तरफ जाएंगे.

उन्होंने कहा कि, जयपुर से नूंह जाने वाले भारी वाहन वाया मुम्बई एक्सप्रेस-वे से केएमपी रेवासन होते हुए ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आएं. पुन्हाना, गुरुग्राम, तावडू, पलवल, होडल, अलीगढ़ से नूंह जाने वाले भारी वाहन भी ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आएं.

इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह लाएं. ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का नूंह में प्रवेश वर्जित है.

पीएसके/एएस