‘विशेष संपर्क अभियान’ में पहुंचे कई सेवानिवृत अधिकारी, केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं

नई दिल्ली, 20 मई . केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दिल्ली स्थित आवास पर ‘विशेष संपर्क अभियान’ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त रक्षा सेवा प्रमुख, उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज, पूर्व नौकरशाहों और पूर्व राजनयिकों समेत विशेष गणमान्य अतिथि शामिल हुए.

कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और गणमान्य हस्तियों ने पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047 अभियान’ के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने से बात करते हुए मंत्रिपरिषद की बैठक की पेचीदगियों के बारे में कुछ जानकारियां दी और बताया कि कैसे पीएम मोदी काम के प्रति समर्पित रहते हैं और अपने सहयोगियों को भी बेहतर आउटपुट के लिए प्रेरित करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक कभी-कभी 6-7 घंटे तक चलती है. प्रधानमंत्री मोदी उस मीटिंग में भाग लेते हैं और लंबे समय तक चर्चा करने के बाद अपनी राय रखते हैं. इसके अलावा हर महीने पीएम मोदी प्रगति फोरम पर सारे सचिवों से अपडेट लेते हैं. पीएम मोदी के लीडरशिप के बारे में हर कोई जानता है.

‘विशेष संपर्क अभियान’, जिसे ‘डिनर पे चर्चा’ भी कहा जाता है. यह सेवानिवृत्त नौकरशाहों, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, सेना के दिग्गजों और अन्य लोगों का समर्थन हासिल करने का एक प्रयास है. इस कार्यक्रम को लेकर सेवानिवृत्त सेना के अधिकारियों ने अपनी राय दी.

मेजर जनरल एसपी. सिन्हा (सेवानिवृत्त) ने सुरक्षाकर्मियों के मनोबल और सरकार में सशस्त्र बल प्रमुखों के बढ़ते विश्वास के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “2014 से पहले बेहतर उपकरण, आयात पर कम निर्भरता, रक्षा औद्योगिक आधार का निर्माण, अधिक काम करने की स्वतंत्रता और खतरों के प्रति अधिक निर्णायक प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी.”

मेजर जनरल एसपी राय (एवीएसएम) ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे मोदी सरकार ने सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके जीवन को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सेवानिवृत्त आईएएस सुनील कुमार गुलाटी ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ की प्रशंसा की, जो गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त में इलाज मिलेगा. यह मोदी की गारंटी है.

एसके/