महाराष्ट्र राज्य शहीद स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Mumbai , 21 नवंबर . Maharashtra में राज्य शहीद स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर संयुक्त Maharashtra के आंदोलन में प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है. Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.

Chief Minister देवेंद्र फडणवीस Friday सुबह Mumbai के ‘शहीद स्मारक’ पर पहुंचे. उनके साथ उपChief Minister एकनाथ शिंदे, राज्य विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर, राज्य मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और विधायक अभिमन्यु पवार भी थे. सभी ने बारी-बारी से शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.

Chief Minister फडणवीस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एक संयुक्त Maharashtra बनाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सभी शहीदों को कोटि-कोटि नमन.”

Union Minister नितिन गडकरी ने भी Maharashtra राज्य शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर संयुक्त Maharashtra बनाने के संघर्ष के शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर उपChief Minister अजित पवार ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Maharashtra के लोगों ने मराठी पहचान को अपनी प्राथमिकता मानते हुए Mumbai समेत एक संयुक्त Maharashtra बनाने के संघर्ष में अपना सब कुछ झोंक दिया. इस संघर्ष में 107 बहादुर शहीदों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, ताकि उनके हक की Maharashtra जमीन का सपना सच हो सके. इसी मराठी पहचान के लिए उनके समर्पण, त्याग और बलिदान से भविष्य के शानदार Maharashtra की नींव रखी गई.”

एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने लिखा, “जब स्टेट रीऑर्गेनाइजेशन कमीशन ने Maharashtra को Mumbai न देने के लिए कहा, तो बहुत नाराजगी हुई. किसान, मजदूर और मिडिल क्लास के धरतीपुत्रों ने एक साथ मिलकर ‘हमें Mumbai के साथ Maharashtra चाहिए’ की मांग के लिए जमकर लड़ाई लड़ी. कई बार उन्होंने सीने पर गोलियां खाईं, लेकिन मैदान नहीं छोड़ा. नतीजतन, इतने बड़े संघर्ष के बाद, Mumbai के साथ एक संयुक्त Maharashtra बना. ‘Maharashtra राज्य शहीद स्मृति दिवस’ पर इस जबरदस्त संघर्ष में अपनी जान कुर्बान करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि.”

डीसीएच/