बहराइच, 6 फरवरी . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. यहां पर 6-7 ग्रामीणों पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. आनन-फानन में सभी घायलों को पीएचसी सुजौली में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं, इस घटना के बाद से तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है.
बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र के कारीकोट गांव में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण तेंदुए को भगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेंदुआ एक ग्रामीण पर हमला करते हुए खेतों की ओर भागता देखा जा सकता है.
बता दें कि गत वर्ष भी तेंदुए ने बहराइच इलाके में आतंक मचाया था. तेंदुए के हमले में कई लोग घायल हुए थे. लोगों में दहशत का माहौल ऐसा था कि लोग शाम होने के बाद घरों से बाहर नहीं निकलते थे. हालांकि, 3 अक्टूबर 2024 को वन विभाग की टीम ने एक खूंखार तेंदुए को सफलतापूर्वक पिंजरे में कैद कर लिया था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी. तेंदुआ एक वृद्ध महिला और एक किशोरी पर जानलेवा हमला कर चुका था, जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था.
27 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश वन विभाग ने एक और आदमखोर तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ा था. इस तेंदुए के हमले में पांच लोगों की मौत हुई थी. तेंदुए ने दो बच्चों को भी घायल किया था.
तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बहराइच, आकाश दीप बधावन ने कहा था कि चार महीनों के अथक प्रयास के बाद तेंदुए को ट्रैप किया गया था. तेंदुए को फंसाने के लिए अलग-अलग जगहों पर पिंजरे लगाए गए थे.
–
डीकेएम/केआर