यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ, 15 सितंबर . उत्तर प्रदेश सरकार ने कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बीते दिनों 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसी बीच, अब एक दर्जन से अधिक पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

बता दें कि संजीव ओझा को एडीएम ( प्रयागराज मेला प्राधिकरण) बनाया गया है. अंजू कटारिया को ओएसडी राजस्व परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस महेंद्र कुमार श्रीवास्तव एमडी राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए हैं. पीसीएस अरुण कुमार को एडीएम बदायूं बनाया गया है. पीसीएस देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं बनाया गया. पीसीएस शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल बनाया गया.

वहीं, सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल बनाया गया है. अजय कुमार तिवारी को सीआरओ वाराणसी बनाया गया है. रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है. प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है. राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. कई जिलों के डीएम बदल दिए गए. इसमें प्रमुख रूप से लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर, मुजफ्फरनगर शामिल हैं. सरकार ने इस संबंध में लिस्ट भी जारी की थी.

बता दें कि यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, निधि गुप्ता का तबादला अमरोहा कर दिया गया है. वो अमरोहा डीएम पद संभालेंगी. घनश्याम मीना हमीरपुर के डीएम बनाए गए हैं. आईएएस अधिकारी दिनेश को जौनपुर के डीएम पद की ज़िम्मेदारी दी गई है. रविंद्र मंडेर को प्रयागराज भेजा गया है, वो डीएम प्रयागराज पद संभालेंगे. अरविंद भंगारी आगरा के डीएम बने हैं, नवनीत चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है. उमेश मिश्रा मुजफ्फरनगर के डीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. आईएएस रविंद्र सिंह फतेहपुर के डीएम बनाए गए हैं.

एसएचके/केआर